कथन : "यदि वर्षा हो रही है, तो मैं नहीं आऊंगा" का प्रतिधनात्मक कथन है
यदि मैं नहीं आऊंगा, तो वर्षा हो रही है।
यदि मैं नहीं आऊंगा, तो वर्षा नहीं हो रही है।
यदि मैं आऊंगा, तो वर्षा हो रही है।
यदि मैं आऊंगा, तो वर्षा नहीं हो रही है।
माना
$p$ : रमेश संगीत सुनता है
$q$ : रमेश अपने गाँव से बाहर है
$r$ : आज रविवार है।
$s$ : आज शनिवार है
तो कथन “रमेश संगीत सुनता है केवल यदि वह अपने गाँव में है तथा आज रविवार या शनिवार है" को किस से व्यक्त कर सकते है ?
कथन $(\sim p ) \vee( p \wedge \sim q )$ समतुल्य है
कौनसा वेन आरेख कथन“ कोई पुलिसवाला चोर नहीं है” की सत्यता को दर्शाता है
कथन $\sim(p \leftrightarrow \sim q)$ है:
यदि $p$ एवं $q$ सामान्य कथन है, तब $p \Leftrightarrow$ $\sim \,q$ सत्य है जब